तुम्हारी आंखों में प्यार की वही मीठी-मीठी मस्तियां देखना चाहता हूं फिर बार-बार वही जिंदगी जीना चाहता हूं मेरे चाहतों पर उनके प्यार की बरसात होने लगी है आजकल मन बहुत खुश रहने लगा है वफा के लिए मैं तरसता रहा वह कभी आए नहीं मेरे चाहतों के दहलीज पर कदम रखने को
उसके इरादो मे रोज नया-नया बदल आता है उसे देखकर हैरान रहता हूँ ख्वाहिशों कि दहलीज पर कदम रखना हमारी फितरत है मेरे जुनून को हकीकत में बदलने का रास्ता तुम्हारे पास है उम्मीद है सहयोग करोगी जिस दिन से मिली हो हम अच्छे-अच्छे ख्वाब देखने लगे हैं तुम्हारा प्यार मिल जाए फिर दुनिया की हर खुशी मिल जाएगी विशेषज्ञ की सलाह एवं खुद के आत्मविश्वास पर मंजिल पाने का जुनून रखते हैं सफलता उन्हें प्राप्त हो जाती है आजकल मेरे हक पर भी अपना हक जमाने लगी हो मेरे शराफत का नाजायज फायदा उठाने लगी हो